SHREE RAM Navami Celebration
SHREE RAM Navami Celebration APRIL 6,2025
SHREE RAM Navami Celebration APRIL 6,2025

आज गुरुकुल नीलोखेड़ी में नए-पुराने छात्रों द्वारा श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में ब्रह्मयज्ञ एवं अग्निहोत्र सम्पन्न किया गया।भारतीय संस्कृति के आदर्श श्रीराम का मर्यादित जीवन प्रत्येक छात्र के लिए अनुकरणीय है। प्रधानाचार्य जी ने सभी शिक्षकों के साथ छात्रों पर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया तथा संबोधित करते हुए कहा-प्रत्येक छात्र के हृदय में पवित्रता हो यज्ञ की अग्नि सत्यता का प्रतीक हो अनीति , दुराचार तथा अधर्म से धर्म के कर्तव्यपथ पर चलने के लिए कठोर अनुशासन प्राथमिकता हो तभी जीवन आनंदमय बनता है।
आप सभी को श्रीरामनवमी की अनन्त शुभकामनाएं