अंतर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता फ़रवरी 2025
अंतर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता फ़रवरी 2025
बाल संस्कारशाला कार्यक्रम के अन्तर्गत आर्य केन्द्रीय सभा, करनाल द्वारा अंतर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वर्ग कक्षा नौवीं से बारहवीं तक में गुरुकुल नीलोखेड़ी के ब्रह्मचारी दक्ष चौधरी ने प्रथम स्थान एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया एवं कनिष्ठ वर्ग में ब्रह्मचारी अंकुश ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में करनाल जिले के लगभग 25-30 विद्यालयों के लगभग 60 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में वर्गानुसार केवल एक ही प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकता था। गुरुकुल पहुँचने पर दोनों ही ब्रह्मचारियों की प्रधानाचार्य जी ने पीठ थपथपाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।