×

प्रथम मूल्य-बोध अंतर्गुरुकुलीय प्रतियोगिता

प्रथम मूल्य-बोध अंतर्गुरुकुलीय प्रतियोगिता

प्रथम मूल्य-बोध अंतर्गुरुकुलीय प्रतियोगिता
ओ३म्
आज गुरुकुल नीलोखेड़ी परिसर में ‘प्रथम मूल्य-बोध अंतर्गुरुकुलीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य जी, छात्रावास अध्यक्ष, गुरुकुल कुरुक्षेत्र से संस्कृत विभागाध्यक्ष आचार्य श्री दयाशंकर एवं चमन वाटिका गुरुकुल से संस्कृत विभागाध्यक्ष विदुषी श्वेता आर्या ने गुरुकुल नीलोखेड़ी के छात्रों द्वारा उच्चारित ईश्वरस्तुतिप्रार्थनाउपासना मंत्रों पर दीप जलाकर किया।
कनिष्ठ वर्ग कक्षा V और VI एवं मध्यम वर्ग में कक्षा VII & VIII में गुरुकुल ज्योतिसर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बारह-बारह हज़ार रुपये की दोनों वर्गों की अलग-अलग पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त किए। ज्येष्ठ वर्ग कक्षा IX एवं वरिष्ठ वर्ग XI में गुरुकुल नीलोखेड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बारह-बारह हज़ार रुपये की दोनों वर्गों की अलग-अलग पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त किए।
कनिष्ठ एवं मध्यम वर्ग में गुरुकुल नीलोखेड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर छह-छह हज़ार रुपये की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त किए तथा ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में गुरुकुल ज्योतिसर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर छह-छह हज़ार रुपये की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त किए। तृतीय स्थान आर्यकुलम् के छात्रों द्वारा क्रमशः कनिष्ठ, मध्यम एवं ज्येष्ठ वर्ग जिनकी बारह हज़ार रूपये की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र उन्हें प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के अंत में छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ राजेन्द्र विद्यालंकार ने बताया कि आज के समय में छात्रों को एकाग्र रहकर सत्यता के साथ जीवन लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। हमारी वैदिक संस्कृति के मूल वेद ही ज्ञान के असली भंडार हैं, इनके अंग उपवेद, दर्शन, अन्य-शास्त्र हमारे जीवन से अंधकार को मिटाने में मदद करते हैं।
प्रधानाचार्य जी ने अंत में उपस्थित निर्णायक मंडल के विद्वानों को ‘ओ३म’ का चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया तथा छात्रों को नैतिक शिक्षा के साथ शिक्षा प्राप्त करने के मंत्र दिए। इस प्रकार की प्रतियोगिता छात्रों के बौद्धिक एवं मानसिक स्तर वर्धन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

  
 


The Gurukul 'Nilokheri'

Affiliation No.531405 & School Code.41378
SIDHPUR MINOR, NIGDU ROAD,NILOKHERI 132117

: 7027849858, 59
thegurukulnilokheri@gmail.com