×

Value Based Education

Value Based Education

Value Based Education
।। विद्या तपोभ्यां भूतात्मा।।
विद्या और तप के द्वारा आत्मा की शुद्धि होती है।
‘मूल्यबोध’ नामक पुस्तक की ज्ञानशलाका द्वारा प्रदीप्त अग्नि से गुरुकुल नीलोखेड़ी के छात्रों द्वारा मूल्यबोध प्रथम चरण कक्षा अनुभाग प्रतियोगिता में पूर्ण उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। प्रत्येक कक्षा अनुभाग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय छात्रों को पुरस्कृत कर आगामी चरण के लिए चयनित किया गया।
प्रधानाचार्य जी ने सभी विजेता छात्रों को ऋषि दयानन्द कृत ‘सत्यार्थ प्रकाश’ नामक पुस्तक प्रदान कर आगामी चरण के लिए सस्नेह शुभकामनाएँ दीं।

  
 


The Gurukul 'Nilokheri'

Affiliation No.531405 & School Code.41378
SIDHPUR MINOR, NIGDU ROAD,NILOKHERI 132117

: 7027849858, 59
thegurukulnilokheri@gmail.com